Thursday, March 28, 2024
Uncategorized

अमित शाह ने पंजाब पर की नई घोषणा,तोते उड़े केजरीवाल और राहुल गांधी के

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले चुनावी जोड़तोड़ के बीच राजनीतिक समीकरणों का जमा घटाव शुरू हो गया। इसी बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा में गठबंधन की बात चल रही है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान ने सियासी खलबली मचा दी है। एक मीडिया हाऊस के समिट में भाग लेते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और शिरोमणि अकाली दल दोनों से बातचीत चल रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन हो जाएगा। अमित शाह के इस बयान ने सबको सकते में डाल दिया है क्योंकि कैप्टन का करीब आना तो जायज है लेकिन शिअद और भाजपा दोबारा गठबंधन होना या होने की संभावना नए राजनीतिक समीकऱणों का जीवंत उदाहरण है।

Captain vs Congress: How Amarinder plans to take on ruling party in  upcoming Punjab polls - News Analysis News

समिट के दाैरान अमित शाह ने कहा कि हम इस बारे में सकारात्मक हैं। हमारी कैप्टन साहब से भी बात चल रही है। साथ ही हम शिरोमणि अकाली दल के साथ भी चर्चा में हैं। हो सकता है हमारा गठबंधन हो। शाह ने कहा कि पंजाब का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा, जिसका प्रदर्शन बेहतर होगा, वो चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक किसानों के आंदोलन का सवाल है तो पीएम मोदी ने बहुत बड़ा दिल दिखाकर तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया और आंदोलन को समाप्त करने को कहा। हालांकि इससे पहले भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम साफ ताैर पर कह चुके हैं कि भाजपा पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply