Friday, April 19, 2024
Uncategorized

मध्यप्रदेश सरकार का गृह विभाग, चीनी कम्पनियों पर मेहरबान, जमकर खरीद आउटडेटेड समान की…भाग 1

मध्यप्रदेश में जहां एक ओर करोना को काबू में करने के लिए आमजन से लगा कर खास सभी एकजुट हैं वहीं मध्यप्रदेश के गृह विभाग में चीन निर्मित सामान की खरीदी लगातार की जा रही है,घटिया आउटडेटिड तो है ही साथ लगभग जगहों से रिजेक्टेड भी है,विचित्र बात यह है कि घटिया सामान की पहचान करा देने के बावजूद कोरिजेंडम में भी फिर उसी को अप्रूवल दे दिया गया है।
चीनी वेंडरों की कम्पनियों ने ही इसमें टेंडर भर रखा है,सूत्रों ने यह भी बताया कि बड़े स्तर पर भारी लेनदेन हुआ है,
न तो क्वालिटी
न गारंटी
अधिक बिजली खपत
आउटडेटेड तकनीक
लेकिन आंख मूंद कर खरीद की जा रही है।

ताजा मामला घटिया वीडियो वाल का है जिसको लेकर क्वालिटी वाली कम्पनियों ने हाथ जोड़ लिए हैं।साथ ही पत्र भी लिखा है सम्बंधित अधिकारियों को लेकिन उनके कान पर जूं नही रेंग रही है।

प्रधानमंत्री निवास,मुख्यमंत्री कार्यालय सभी जगह अच्छी कम्पनी का सामान लगा है किन्तु मध्यप्रदेश पुलिस के लिए,
ज्यादा पावर खाने वाला
रेसॉल्युशन भी पुराना
और ज्यादा गर्मी पैदा करने वाला सामान मंगवाया जा रहा है,
उक्त घटिया खरीदारी की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री कार्यालय को भी भेज दी गयी है।

मध्यप्रदेश सरकार आंख बंद करके प्रदेश का पैसा घटिया चीनी सामान पर लुटाने को तैयार बैठी हुई है।

Leave a Reply