Friday, March 29, 2024
Uncategorized

5 शिक्षिकाओं ने जहर पी लिया ,मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री नदारद

मुख्यमंत्री के पास ,शिक्षा मंत्री के पास राज्य।की समस्या सुलझाने के लिए समय नही,बाकी राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय समस्याओं का हल चुटकियों में है…
कैलाश विजयवर्गीय

 

शिक्षा विभाग के बाहर पांच शिक्षिकाओं ने जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन शिक्षिकाओं का तबादला उनके गृह जिले से दूसरी जगह कर दिया गया था। इसे लेकर वे शिक्षा विभाग के दफ्तर विकास भवन के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं।

वे शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से मिलना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया था। इससे हताश होकर शिक्षिकाओं ने विकास भवन के सामने जहर पी लिया। इस घटना को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश मजुमदार ने कहा कि शिक्षा मंत्री के पास शिक्षा संबंधी मामलों के अलावा अन्य सभी चीजों के लिए समय है।

शिक्षा क्षेत्र में अव्यवस्था की स्थिति है। लोग हताश हैं। आलम यह है कि शिक्षिकाओं को जहर पीना पड़ रहा है। इससे खराब चीज और क्या हो सकती है। बंगाल के लिए यह बेहद लज्जाजनक है। बच्चों का भविष्य तैयार करने वालों का भविष्य ही अंधकार में है।

Leave a Reply