Friday, April 19, 2024
Uncategorized

एम्स में हुआ रिटायर्ड जज के साथ कांड,कोई आवाज नही,आम आदमी का क्या होगा

राजधानी के एम्स अस्पताल (aiims hospital, bhopal) में एक रिटायर्ड जज की बेटी के साथ अभद्रता कर बेटी को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। घटना पांच अक्टूबर की है। अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार की शिकायत पीड़ित ने बागसेवनियां पुलिस से की है। पांच दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नहीं एम्स प्रशासन भी खुद को इस मामले से अनभिज्ञ बता रहा है। दरअसल सीधी जिला न्यायाधीश के पद से रिटायर्ड जज अशोक कुमार जैन अपनी आंख का आपरेशन कराने पांच अक्टूबर को एम्स पहुंचे थे। उनके साथ उनकी 40 वर्षीय बेटी भी थी। एम्स के नेत्र विभाग में अशोक की सभी जांचें हुई और अंत में कहा गया कि आपका ऑपरेशन आठ अक्टूबर को किया जाएगा, इसलिए आप अभी जाकर कोविड टेस्ट करा लें। पीड़ित के साथ जो भी बुरा बर्ताव हुआ है वह कोरोना जांच केंद्र पर हुआ है। संजीव चौकसे, थाना प्रभारी बागसेवनियां का कहना है कि रिटायर्ड जज ने एक शिकायती आवदेन दिया है। आवेदन की जांच की जा रही है। मामले में दोनों पक्षों के आवेदन लिए गए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बेटी को दी गालियां, विरोध करने बनाया बंधक

रिटायर्ड जज अशोक कुमार जैन ने बताया कि वह बेटी के साथ एम्स के कोरोना जांच केंद्र पर पहुंचे और वहां एक बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। कुछ मिनट बाद एक शख्स आया, जिसका नाम हमें लेरिस मालूम पड़ा। वह हमसे बदतमीजी से बोला और कहा कि यहां मत बैठो, कमरे में आओ, मैं और मेरी बेटी कमरे चले गए तो उसने मेरी बेटी से कहा कि इस बुड्ढे को बाहर ही रहने दो सिर्फ तुम अंदर आओ, यह सुन मेरी बेटी ने कहा कि कोविड टेस्ट मेरा नहीं मेरे पापा का होना है और आप जरा तमीज से बात कीजिए। इसके बाद टेक्नीशियन ने बड़े गुस्से में आकर मेरे मुंह और नाक से सैंपल लिया, सैंपल लेने के बाद स्टिक जो कचरे के डिब्बे में फेंकना होती है वो मेरी बेटी को पकड़ा दी और कहा कि इसे डस्टबिन में डाल दो, मेरी बेटी ने वह स्टिक गलती से दूसरे डस्टबिन में डाल दिया तो इस पर टेक्नीशियन ने मेरी बेटी का पागल कहा और गंदी गाली बक दी, यह सुन मैं और बेटी चौंक गए और टेक्नीशियन से कहा कि आप कैसे बात कर रहे हैं तो उसने अपने साथियों को बुला लिया, और हमें एक कमरे में बंद कर दिया और इस दौरान हमारा मजाक उड़ाते रहे, हमें सनकी, पागल और न जाने क्या क्या कहने लगे।

Leave a Reply