Saturday, April 20, 2024
Uncategorized

सेक्युलर गिद्धों को नही दिख रही ये नाबालिग दलित लड़की,न नेता न पत्रकार न मोमबत्ती गैंग,क्योंकि अपराधी हैं,अब्दुल कुर्बान उफऱ् सैफुद्दीन

अधौरा (कैमूर), । अधौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीया बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने और अमानवीय सलूक के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्‍ची के शव पर लोहे के रॉड से दागने का निशान है। प्रतीत हो रहा है कि बच्‍ची के साथ हद से ज्‍यादा क्रूरता की गई है। बच्‍ची का शव को नग्नावस्था में आदिवासी आवासीय विद्यालय के परिसर के पास नाली में मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में आवासीय विद्यालय में कार्य करने वाले मैदानी इलाके से आए तीन कामगारों को भी हिरासत में लिया है। बालिका के शरीर पर कई जगह गर्म लोहे से दागे के निशान हैं। कान के पास भी जख्म है। मुंह के पास भी काफी गहरा चोट है। प्रतीत हो रहा है कि बच्‍ची ने मौत से पहले काफी जद्दोजहद की । पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

मोबाइल चार्ज करने जाती थी विद्यालय

बच्ची का घर आवासीय विद्यालय के आसपास है। वह अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए आए दिन विद्यालय में जाती थी। बुधवार की शाम ढलने के बाद बच्ची घर नहीं लौटी तो पिता ने बच्चों और अन्य पड़ोसियों के साथ खोजबीन की। कहीं पता नहीं चला। सभी थक-हार कर रात में सो गए। सुबह पुन: तलाश के लिए उक्त विद्यालय के कैंपस में शिक्षकों के पास गए और निराश होकर लौट आए। खोजबीन के दौरान किसी ग्रामीण ने बालिका के शव को भवन के पीछे नाली में देखा तो स्वजनों को बताया। स्वजन ने अधौरा थाना को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी लीं। कहा कि बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म के कई निशान हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बच्ची की हत्या में मामले में दो नामजद आरोपी कामगार गिरफ्तार

छानबीन के दौरान बच्ची का टी शर्ट भी पास से ही बरामद हुआ। जो फटा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पिता के फर्द बयान के आधार पर शुक्रवार को दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गुलाम मुर्शीद व अब्दुल कुर्बान उर्फ सैफुद्दीन शामिल हैं। दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी हैं। दोनों विद्यालय भवन निर्माण के कार्य में ठेकेदार द्वारा लाए गए हैं। अब्दुल कुर्बान उर्फ सैफुद्दीन की मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें कि जिस विद्यालय परिसर के पास से बच्ची का शव बरामद हुआ है उस विद्यालय परिसर में एक नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त विद्यालय में पढऩे वाले छात्र छात्रावास में रहते हैं और पढ़ाई करते हैं। निर्माण कार्य में लगे कामगार भी वहीं रहते हैं। मृत बच्ची अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के समीप अपने घर में रहती थी। विद्यालय के समीप मृत बच्ची के पिता चाय नाश्ते की दुकान चलाते हैं।

इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि नामजद अब्दुल कुर्बान उफऱ् सैफुद्दीन के मोबाइल फोन में मृतका का जीवित होने के समय का फोटो मिला है। विद्यालय के छत से मृत बच्ची का टी शर्ट भी बरामद किया गया है। । शीघ्र ही बच्ची की हत्या करने वाले पुलिस की पकड़ में होंगे।

क्या कहते हैं एसपी

इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि दुष्कर्म के संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन पुलिस दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। बच्ची की हत्या करने वाले बच नहीं पाएंगे।

Leave a Reply