Wednesday, April 24, 2024
Uncategorized

दुनिया का करोना मीटर जारी: इटली,इंग्लैंड,अमेरिका से 10 गुना सुरक्षित भारत,मौत में 120 वा नम्बर इटली का 12वा

दुनिया के आंकड़े:प्रति 10 लाख आबादी पर मौत,इटली में इंगलैंड में,अमेरिका में और भारत मे
12 -इटली-(1932)
13 -इंग्लैण्ड-(1867)
14 -अमेरिका-(1746)
120 -भारत-(127)

Coronavirus Worldometer: कोरोना ने दुनिया में तबाही मचा रखी है. हर रोज 12 हजार लोगों की जान जा रही है. हालांकि असलियत इन आंकड़ों से काफी अधिक हो सकती है.

रियो डी जेनेरिया: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या 30 लाख  पार कर गई है. भारत, ब्राजील और फ्रांस जैसे देशों में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है और पूरी दुनिया में टीकाकरण (Corona vaccination) में दिक्कतें आ रही हैं.

दो देशों की आबादी से भी अधिक है मौत का आंकड़ा

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस (Coronavirus) से जितने लोगों की मौत हुई है वह कीव (यूक्रेन), काराकास (वेनेजुएला) या मेट्रोपोलिटन शहर लिस्बन (पुर्तगाल) की आबादी के बराबर है. यह संख्या शिकागो (27 लाख) से बड़ी और फिलाडेल्फिया व डलास दोनों के बराबर है. मृतकों का आंकड़ा इससे भी अधिक हो सकता है क्योंकि हो सकता है कि सरकारें आंकड़ों को छिपा रही हों या 2019 के शुरुआत में चीन के वुहान से शुरू हुए वायरस के कई मामलों को शुरुआती चरण में छिपाया गया हो.

दुनियाभर में इतने लोग हर रोज मर रहे

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की स्पीड और इसे कंट्रोल में लाने के तरीके तमाम देशों में अलग-अलग हैं. पूरी दुनिया में मौत का औसत 12 हजार प्रतिदिन है और प्रतिदिन सात लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका में Covid-19 से 5,60,000 मौतें हुई हैं और विश्व भर में हुई हर छह मौतों में से एक मौत अमेरिका में हुई है.

 

भारत मे वर्तमान स्थिति

 

खतरनाक हुई दूसरी लहर-सभी रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में कोरोना के ढाई लाख से ज्यादा मामले; 1500 मौतें

देश में कोरोना वायरस का दूसरी लहर की तेज रफ्तार।

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब विकराल होती जा रही है। देश में यह पहली बार है जब नए मामले ढाई लाख से अधिक दर्ज किए गए। देश में बीते दो महीनों में दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 12 गुना तक वृद्धि हुई है। ये गंभीर है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब और खतरनाक होती जा रही है। इससे देश में कोरोना महामारी का संकट विकट होता जा रहा है। मरीजों की संख्या लगातार ब़़ढ रही है और अस्पताल में बेड कम हो रहे हैं। इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड नए मामले मिले हैं और मरीजों की जान भी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए। बीते साल मार्च में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। यह पहली बार है जब नए मामले ढाई लाख से अधिक दर्ज किए गए।

 

इसके साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना से 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 1501 मरीजों की मौत हो गई। देश में लगातार दूसरे दिन मौतों के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में सर्वाधिक मौत का आंकड़ा 1290 था, जिसे 16 सितंबर को दर्ज किया गया था। देश में स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो महीने के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 12 गुना वृद्धि हुई है।

अब तक 14.78 करोड़ से अधिक मामले
देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,88,109 हो गई। देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गई है। इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 18 लाख हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 18,01,316 दर्ज की गई जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 12.14 प्रतिशत है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 86.6 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या फिलहाल 1,28,09,643 है। हालांकि, मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है।

साढ़े 26 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक साढ़े 26 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 17 अप्रैल, 2021 तक 26,65,38,416 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 15,66,394 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

12 करोड़ से अधिक टीकाकरण
इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 26,84,956 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply