Friday, April 19, 2024
Uncategorized

ठाकरे के महाराष्ट्र में 802,केजरीवाल की दिल्ली में 412 मरे एक दिन में,टॉप 10 राज्यों में 2 भाजपा शासित 8 में अन्य

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शनिवार को एक दिन में पहली बार 4 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक बार फिर 3,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 62,919 नए केस सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं इसके बाद कर्नाटक में 48,296, केरल में 37,199, उत्तर प्रदेश में 34,626 और राजधानी दिल्ली में 27,047 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि नए मामलों में 73.05 प्रतिशत केस महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आ रहे हैं.

आज फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोरोना ग्राफ में उछाल आया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 63,282 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 46,65,754 के पार पहुंच गया है.
एक दिन में 802 मरीजों की मौत
इतना ही नहीं, बीते 1 दिन में यहां कोरोना से संक्रमित होकर 802 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. यानी हर घंटे 33 लोग अपनी जान गवां रहे हैं. शुरुआत से आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक 69,615 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की खबर ये रही कि शनिवार को 61,326 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में अब तक 39,30,302 मरीज कोरोना से इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 412 लोगों ने तोड़ा दम, मिले 25219 नए केस
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां रोजाना 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 412 लोगों की कोविड के कारण मौत हुई है। यह एक दिन में हुई मौत की अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। लगातार दसवें दिन राजधानी में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 25,219 नए संक्रमित मिले हैं। कल की तुलना में आज मिले नए मरीजों की संख्या में लगभग दो हजार की कमी आी है। शुक्रवार को संक्रमण के 27,047 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस अवधि के दौरान 412 लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या शुक्रवार की तुलना में ज्यादा है। कल वायरस की वजह से 375 लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में 25,219 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 412 लोगों की मौत हो गई है। इस अवधि के दौरान 27,421 लोगों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 96,747 हो गई है।
दिल्ली में फिलहाल कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11,74,552 हो गई है। इसमें से 10,61,246 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 16,559 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के सक्रिय मरीजों में से 50554 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली सरकार के अनुसार अस्पतालों में 1295 बेड खाली हैं। डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए 4600 बेड खाली पड़े हैं। इसके अलावा दिल्ली में 39556 इलाके कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। राजधानी की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.82 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। 24 घंटे में 953 लोगों ने कंट्रोल रूम में फोन किया।

 

Leave a Reply