Thursday, March 28, 2024
Uncategorized

कांग्रेस का पप्पू बन गया फिर,गुजरात मे मजे लेने चली थी,पंजाब में मौज करवा गयी भाजपा की

कॉन्ग्रेस ने 14000 फॉलोवर्स पर भूपेंद्र पटेल का बनाया था मजाक, 2000 वाले चन्नी पर लोगों ने लिए मजे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद, मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दावा किया था कि यह गुजरात के नागरिकों के चेहरे पर एक तमाचा है, क्योंकि भूपेंद्र पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स नहीं थे। अब ऐसा लगता है कि उनका ये पैंतरा उन पर ही भारी पड़ गया और ये तमाचा कॉन्ग्रेस को ही जा लगा।

दरअसल पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के ट्विटर पर 2,107 फॉलोवर्स हैं। पिछले दिनों भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री चुने जाने पर मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “पूरे देश में 14000 लोगों की पसंद भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। यह नरेंद्र मोदी की तरफ से गुजरात की जनता के मुँह पर करारा तमाचा है।”


अब सोशल मीडिया यूजर्स कॉन्ग्रेस के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी के ट्वीटर पर महज 2,017 फॉलोवर्स हैं। हालाँकि, मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद फॉलोवर्स की संख्या बढ़ रही है।

एक यूजर ने लिखा, “क्यों भाई मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस आ गया स्वाद???”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “बनने से पहले 1000 ही थे, 1000 तो अभी बढ़े।”

संवाद विहार नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कॉन्ग्रेस मध्य प्रदेश के लॉजिक के हिसाब से पूरे देश में 2000 लोगों की पसंद पंजाब पर थोप दिया गया। यह तो पंजाबियों के मुँह पर जोरदार लात मारा नकली गाँधियों ने।”

संदीप जयसवाल ने लिखा, “चन्नी तो चवन्नी निकला, इसका तो अकाउंट भी वेरिफाई नहीं है। अब कैसा लगा मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस।”

रवि शर्मा ने लिखा, “कॉन्ग्रेस का कर्म इतनी जल्दी लौट कर आ जाता है। अब तो चित्रगुप्तजी कॉन्ग्रेस का बही-खाता पकड़ के बैठे रहते हैं।”

रोहित झा ने लिखा, “कॉन्ग्रेस वालो खुद का जूता खुद के मुँह पर मार लो दो चार। अगर शर्म बची हो तो।”

उदित चौधरी ने लिखा, “चन्नी के तो चवन्नी भर फॉलोवर्स हैं। एमपी कॉन्ग्रेस का ट्वीट आता ही होगा।”

वहीं अमन श्रीवास्तव ने कमेंट करते हुए लिखा, “यहाँ भी कॉन्ग्रेस की औकात बीजेपी से कम ही है।”

Leave a Reply