Thursday, April 18, 2024
Uncategorized

अकाली नेता भाजपा में,कांग्रेस नेता आप पार्टी में

पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की पुत्री अमनजोत कौर रामूवालिया सहित पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के कई नेता सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा महासचिव व पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की मौजूदगी में अमनजोत कौर रामूवालिया के अलावा अकाली दल के पूर्व राष्ट्रीय संगठन सचिव गुरप्रीत सिंह शाहपुर, अकाली दल के ही पूर्व उपाध्यक्ष चांद सिंह चट्ठा, आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे चेतन मोहन जोशी और अकाली दल के गुरदासपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष बलजिंदर सिंह ढकोहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि इन नेताओं का भाजपा में शामिल होना इंगित करता है कि पंजाब में हवा किस ओर बह रही है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि पंजाब चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में आए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल किसानों के नाम पर और उनके कंधों पर बंदूक रख पंजाब की सत्ता में आना चाहते हैं। गौतम ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में जिस तरह कुछ राजनीतिक दल संविधान की मर्यादा को ताक पर रखे हुए हैं, उनसे पंजाब की जनता बेहद दुखी है और राज्य में शांति व अमने चैन के लिए उनकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हैं।

कांग्रेस नेता जगरूप गिल आप में शामिल

बठिंडा :बठिंडा में अपनी अनदेखी के चलते नगर निगम बठिंडा के वर्तमान कांग्रेसी पार्षद एडवोकेट जगरूप सिंह गिल कांग्रेस को अलविदा कह आप में शामिल हो गए हैं। अपनी वरिष्ठता को देखते हुए चाहे उन्होंने चंडीगढ़ में जाकर आप के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में शामिल होने की औपचारिकता पूरी की है लेकिन उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलों का बाजार तब से ही गर्म था नगर निगम बठिंडा के मेयर पद से उन्हें दूर कर दिया तथा उनकी जगह नये चेहरे व राजनीति में बिल्कुल नई श्रीमती रमन गोयल को वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के इशारे पर मेयर बना दिया गया। जगरूप सिंह गिल नगर सुधार ट्रस्ट बठिंडा के चेयरमैन, नगर परिषद बठिंडा अध्यक्ष भी रह चुके हैं वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं तथाा सातवीं बार पार्षद बने हैं। जगरूप गिल कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी नजदीकी रहे हैं। मगर मनप्रीत बादल से उनका 36 का आंकड़ा है।

Leave a Reply